गुड़गांव हरियाणा के लोगों के लिए चिंतित हुए अरशद वारसी, वीडियो जारी कर कहा- इसे हल्के में मत लीजिए, वायरस बहुत डेंजरस है

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए मजदूरों का पलायन देखकर हर कोई चिंता में है। इतनी बड़ी तादाद में भीड़ को देखकर लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं कि अगर इनमें संक्रमण फैल गया ताे क्या होगा। इसी बीच अभिनेता अरशद वारसी अपनी इस चिंता को बयां करने से रोक नहीं पाए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर खास तौर पर हरियाणा-गुड़गांव के लोगोंं से अपील की है। 







 


245 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




ट्विटर पर लिखा- इसे गंभीरता से लीजिए : वीडियो में अरशद कह रहे हैं - मेरी रिक्वेस्ट है, हरियाणा गुड़गांव इलाके के लोगों से, प्लीज घर में रहिए। यह वक्त बहादुरी दिखाने का नहीं समझदारी का है। और समझदारी इसी में है कि आप घर में रहें। अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें। इसे इतनी आसानी से हल्के में मत लीजिए। ये वायरस बहुत खतरनाक है, बहुत आसानी से फैलता है और जानलेवा है। बड़े हैं आप लोग, बच्चे तो हैं नहीं जो समझाना पड़ेगा। लेकिन फिर भी कह रहा हूं। प्लीज ध्यान रखिए।  


हरियाणा की मौजूदा स्थिति : हरियाणा में सोमवार सुबह तक 21 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा 10 गुड़गांव से हैं। इसके बाद पानीपत में 4, फरीदाबाद में 3, अम्बाला, पंचकूला, पलवल, सोनीपत में एक-एक मरीज मिला है। राज्य में में मार्च महीने में 12521 लोग विदेश से लौटे हैं। इनकी स्क्रीनिंग की जा रही है।


Popular posts
केंद्र सरकार ने रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट को लेकर गाइडलाइन जारी की, अब 5 मिनट में हो जाएगी कोरोना संक्रमित की पहचान
विशेषज्ञ बोले- सबसे पहले ई-कॉमर्स, उद्योग शुरू हों, बाजार कम समय के लिए खुलें
फराह खान की बेटी को सताई स्ट्रीट डॉग्स की चिंता, उनके खाने के इंतजाम के लिए दे दिए गुल्लक के सारे पैसे
विन डीजल के बेटे ने दुनिया को दिया संदेश, कहा- "कोरोना ने परेशान करने से ज्यादा हमारी मदद की है"
अब तक 4 हजार 460 मामले: महाराष्ट्र आज में 33, गुजरात में 16 मरीज मिले; आईसीएमआर को 2 दिन में 7 लाख एंटीबॉडी टेस्टिंग किट मिलेंगी
Image